


पूर्व मंत्री श्री राम गुरुवार को चंदवा प्रखंड के हुटाप पंचायत के बोरसीदाग ग्राम में मकर संक्रांति के मौके पर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित जतरा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इससे पहले मंदिर समिति के अध्यक्ष जुगेश मुंडा ने पूर्व मंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया.
बैद्यनाथ राम ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विधायक ने मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील आयोजकों से की. कहा कि छोटी सी चूक दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है.
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, वीरेंद्र लोहरा, सकिंदर मुंडा, सुदामा प्रसाद, राजकुमार साहु ,अंकित पाण्डेय,विशाल कुमार, दीपक कुमार, अंकित तिवारी,मो सरफराज, रंजीत कुमार,अरविन्द कुमार और बबलू मुंडा आदि मौजूद थे.