dps 1 b
latehar-tuiris
carnival 1
RPD NEW NEW
shubh RCC
khushi RCC
बालुमाथ

तरक्की की रौशनी से वंचित बस्तियों में पहुंचा खाकी का कारवां

गणतंत्र की मशाल को किया रौशन

कमरूल आरफी

बालूमाथ (लातेहार)।– कौन कहता है, कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, बस एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों’ महान कवि दुष्यंत कुमार के इन पंक्तियों को जीवंत करने का बीड़ा उठाया बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बालूमाथ थाना में पदस्थापित लगभग आधे दर्जन सब इंस्पेक्टरों ने. मौका था 77वीं गणतंत्र दिवस का. राष्ट्रीय झंडे को सलामी देने के बाद लगभग आधा दर्जन सब इंस्पेक्टरों की टोली चल पड़ी देश के गणतंत्र की जड़ों को मजबूत करने. कारवां पहुंचा बालूमाथ प्रखंड का झाबर पंचायत स्थित बिरहोर टोला. जहां आदिम जनजाति बिरहोर परिवार रहते हैं. जब देश अपने गणतंत्र की 77वीं वर्षगांठ राष्ट्रीय त्यौहार के रूप में मना रही है, तो ऐसे में इन बातों से अनभिज्ञ अचानक वर्दीधारियों को देख बड़े बूढ़े तो क्या बच्चे भी कुछ पल के लिए सहम गए. लेकिन पुलिस का मानवीय पहल का परचम उठाए नौजवान सब इंस्पेक्टरों ने उन आदिम जनजाति परिवार से ताल्लुक रखने वाले बच्चों को इकट्ठा कर देश की गणतंत्र दिवस की खुशियों के सौगात के रूप में देश की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगे को बच्चों के हाथों में टॉफी बिस्किट और चॉकलेट के साथ पकड़ाए तो बच्चे क्या बड़े बुजुर्गों के चेहरे भी आत्मीयता से सराबोर हो खिल गए. बच्चे राष्ट्रीय त्यौहार के मौके पर तिरंगे के साथ मिले इस तोहफे को दिल से लगाकर खुश हो गए. इस मौके को यादगार बनाने के लिए मन ही मन बच्चे टोली में शामिल सब इंस्पेक्टरों को दिल ही दिल शुक्रिया करने लगे. टोली में शामिल सब इंस्पेक्टरों में देवेंद्र कुमार, गौतम कुमार, अमित कुमार रविदास, धीरज कुमार समेत कई लोग इस मौके के साक्षी बने.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button