लातेहार। जिले के महुआडांड़ बस स्टैंड परिसर में रविवार देर रात एक अज्ञात मोटरसाइकिल लावारिस हालत में खड़ी देखी गयी थी. सोमवार को जब लोग बस स्टैंड परिसर में सुबह चाय पीने पहुंचे तो उस बाइक को वहां खड़ी देखा.
विज्ञापन
इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी महुआडांड़ को दी. सूचना मिलने पर पुलिस बस स्टैंड परिसर पहुंची और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. पुलिस जांच में जुट गयी है. इधर, इस लावारिस मोटरसाइकिल को लेकर कई तरह की चर्चा है.
विज्ञापन
लोगों का कहना है कि चोरी की बाईक को रात में कोई बस स्टैंड परिसर में छोड़कर भाग गया है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक परिवहन विभाग को उक्त लावारिश मोटरसाइकिल के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गयी थी.