राज्य

गौरीशंकर उरांव का लास्ट लोकेशन बालूमाथ थाना क्षेत्र के भगिया तक मिला था. उसके बाद उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया. किसी अनहोनी की आशंका से परेशान होकर पत्नी ने बालूमाथ थाना प्रभारी को आवेदन देकर सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई थी. फुलसू पंचायत के पूर्व मुखिया अर्जुन उरांव ने बताया कि गौरी शंकर के लापता के होने के दूसरे दिन से ही बालूमाथ, चंदवा, बारियातू और खलारी सहित अन्य संभावित स्थानों पर खोजबीन की गई थी,लेकिन उनका कुछ अता पता नहीं चल पाया था.