LPS
alisha
राज्‍य

ट्रक में लदा था अवैध कोयला, डीटीओ ने रोका तो लगा भागने, नाली में फंसा

The truck was loaded with illegal coal, when the DTO stopped it, it started running and got stuck in the drain

लातेहार। रविवार सुबह तकरीबन चार बजे शहर के मुख्‍य पथ पर मुन्ना ड्रेसेस के पास एक कोयला लदा एक हाईवा (जेएच 19 ई-8578) नाली में फंस गया. बताया जाता है कि इसमें वैध कोयला लदा था. जिला खनन निरीक्षक पद्मलोचन ओहदार ने बताया कि डीटीओ सुरेंद्र कुमार से सूचना मिली कि कोयला लदा हाईवा दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

विज्ञापन

जांच में पता चला कि हाईवा में लदे कोयले का झारखंड में कहीं से भी चालान जारी नहीं हुआ. जाहिर था कि यह कोयला अवैध है. डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अहले सुबह धर्मपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था.  इसी दौरान हाईवा को रोकने की कोशिश की गई लेकिन चालक तेज गति से भागने लगा. भागने के दौरान हाईवा नाली में फंस गया.  पहुंचने से पहले ही चालक फरार हो गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

विज्ञापन

हाईवा जब्त कर थाने भेज दिया गया. उक्‍त हाईवा में मगध से कुशमाही लिखा था. हाईवा को मगध से कुशमाही साइडिंग तक कोयला पहुंचाना था. लेकिन कोयला वहां नहीं गिराकर अवैध रूप से दूसरी जगह भेजा जा रहा था.

विज्ञापन

rani

हाईवा के नंबर को लाल रंग से मिटाने का प्रयास किया गया था. बताया जाता है कि मगध कोलियरी से हर दिन एक दर्जन से ज्यादा हाईवा से अवैध कोयला जिले से बाहर भेजा जा रहा है. आसपास के ईंट भट्ठों में भी यह कोयला गिराया जाता है.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button