लातेहार। शहर के प्रतिष्ठित श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति के प्रथम उपाध्यक्ष सह अधिसूचित क्षेत्र समिति (एनएसी), लातेहार के सेवानिवृत वरीय लिपिक मरहूम मो शफीक की पत्नी का निधन हो गया. उन्हें शहर के चटनाही स्थित कब्रिस्तान में सूपर्द ए खाक किया गया. उनके निधन पर श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति के पदाधिकारी व अन्य सदस्यों ने शोक प्रकट किया है.
शोक प्रकट करने वालों में सरंक्षक बद्री साहू, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, अभिनंंदन प्रसाद, अनिल कुमार साहू, अमरेश प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार साहू, त्रिभुवन पांडेय,सुरेंद्र प्रसाद शौंडिक, सुभाष प्रसाद, भोला प्रसाद व अजीत कुमार सिन्हा के अलावा मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ( भोला), उपाध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल व बद्री प्रसाद, सचिव आशीष टैगार, सह सचिव रविंद्र प्रसाद प्रजापति, रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह, उमेश प्रसाद गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, राजीव कुमार, संजय प्रसाद, संतोष प्रसाद, उज्जवल साहू( छोटू), सतीष कुमार, दीपक विश्वकर्मा, संतोष दुबे, पंकज प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, आकाश कुमार जायसवाल आदि ने शोक किया है. सचिव आशीष टैगोर ने दिवगंत मो शफीक के पुत्र मो शकील अख्तर से मुलाकात कर शोक प्रकट किया और उन्हें सांत्वना दी.