राज्य
थाना चौक में पिछले 12 घंटे से बिजली नहीं, आंदोलन के मूड में लोग




कार्यालय में मौजूद दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने बताया कि सभी अधिकारी नेतरहाट गये हैं. उन्होने बताया कि थाना चौक का ट्रांसफारमर खराब हो गया है. उसे बदलना पड़ेगा. ट्रांसफारमर कब तक बदला जायेगा, इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसे ले कर स्थानीय युवकों का आक्रोश बढ़ गया. स्थानीय लोग अब आंदोलन के मूड में हैं. लोग थाना चौक में प्रदर्शन करने के लिए गोलबंद हो रहे हैं. 