SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍य

यही रात अंतिम, यही रात भारी………………

करवटें बदलते गुजरेगीं प्रत्‍याशियों की आज की रात

Ashish Tagore

Latehar: गीत व संगीतकार रविंद्र जैन की एक रचना है ‘ यही रात अंतिम यही रात भारी, बस एक रात की अब कहानी है सारी’. आज यह गीत उन प्रत्‍याशियों के लिए सटीक बैठ रही जो इस विधानसभा चुनाव के समर में मैदान में हैं. झारखंड में 13 व 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए. परिणाम 23 नवंबर को आयेगा और आज 22 नवंबर है. मतलब हार और जीत के बीच आज अंतिम  रात है. कल रात तक तो चुनाव परिणाम घोषित हो जायेगें. अगर यह कहें कि आज की रात इन प्रत्‍याशियों की करवटें बदलते गुजरेगी तो गलत नहीं होगा. खास कर वैसे प्रत्‍याशी जो जीत की होड़ में उनके और उनके समर्थकों के लिए आज की रात भारी गुजरगी.

Adertisement

hotel the carnivals

लातेहार विधानसभा क्षेत्र में तो इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्‍याशी बैद्यनाथ राम और एनडीए के भाजपा प्रत्‍याशी प्रकाश राम के बीच सीधा मुकाबला है. हालांकि दोनो ही दल अपनी जीत को ले कर आश्‍वस्‍त नहीं हैं. मनिका विधानसभा में भी इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्‍याशी रामचंद्र सिंह और एनडीए के भाजपा प्रत्‍याशी हरिकृष्‍णा सिहं के बीच मुकाबला है. लेकिन उनकी राह भी उतनी आसान दिखती नहीं है. निर्दलीय प्रत्‍याशी मुनेश्‍वर उरांव व सपा के रघुपाल सिंह ने इन दोनो के वोटों में सेंधमारी की है और इसका असर चुनाव परिणाम पर पड़ेगा. 

Adertisement

लातेहार विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 और मनिका विधानसभा क्षेत्र के कुल नौ प्रत्‍याशियों की किस्‍मत गत 13 नवंबर को ही इवीएम में कैद हो चुके हैं. 23 नवंबर को इवीएम का जिन्‍न बाहर निकलेगा. राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में प्रात: आठ बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा. पहले पोस्‍टल बैलेट के मतों की गिनती होगी और उसके बाद 8:30 से ईवीएम खोला जायेगा. दोनो विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिए 16-16 टेबुल लगाये जायेगें. लातेहार की गिनती 23 और मनिका विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 21 राउंड में की जायेगी.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button