LPS
alisha
झारखंड

नेतरहाट का वाटर पार्क बंद रहने से निराश हैं सैलानी

उपायुक्‍त से पहल करने का आग्रह किया

Latehar, 30 Nov. 2024

महुआडांड़ (लातेहार)। सर्दियों का मौसम शुरू होते ही जिले की पहाड़ी नगरी नेतरहाट में सैलानियों का आना शुरू हो जाता है. नवंबर से जनवरी माह तक नेतरहाट में सैलानियों का जमावड़ा रहता है.  प्रतिदिन सैकड़ों सैलानी नेतरहाट घुमने आ रहे रहे हैं.  नेतरहाट में घुमने के लिए कई स्‍थल है, लेकिन हाल ही में बना वाटर पार्क बंद रहने से सैलानियों में निराशा एवं असंतोष देखा जा रहा है. 

Advertisement

सैलानियों का कहना है कि लाखों-करोड़ों रूपये खर्च कर सरकार ने यहां वाटर पार्क बनाया है. लेकिन इसका लाभ सैलानियों को नहीं मिल रहा है. पार्क बन जाने के बाद भी इसका उपयोग सैलानी नहीं कर पा रहे हैं. लोग यहां आते हैं और वाटर पार्क को बंंद देख कर लौट जाते हैं. लोगों ने उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता से इस पार्क को शुरू कराने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया है. हालांकि पार्क नहीं खुलने के संबंध में लातेहार पर्यटन पदाधिकारी संजीत कुमार ने बताया कि चुनाव और आचार संहिता के कारण टेंडर नहीं हो पाया था. उन्‍होने कहा कि टेंडर का कार्य संपन्न होते ही वाटर पार्क खोल दिया जाएगा.

Advertisement

 

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button