राज्य
चैत्र नवरात्र में भक्तिमय हुआ लातेहार


लातेहार। चैत्र नवरात्र में लातेहार भक्तिमय हो गया है. कहीं मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जा रही है तो कहीं सुंदरकांड और कहीं श्रीरामचरित मानस का पाठ किया जा रहा है. पूरे शहर मे ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये गये हैं. बासंतिक नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारणी माता की की पूजा अर्चना की गयी. बता दें कि शहर के श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र पर कलशों की स्थापना कर दुर्गा सप्तशति का पाठ किया जा रहा है.
शहर के श्री मनोकामना हनुमान मंदिर, थाना चौक में भी कलशों की स्थापना कर पूजा अर्चना किया जा रहा है. यहां बतौर मुख्य यजमान पंकज कुमार गुप्ता सप्तनीक थे. चैत्र नवरात्र के मौके पर यहां रविंद्र जी की सानिध्य में संर्पूण सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है. अमवाटीकर स्थित हनुमान मंदिर में श्रीरामचरित मानस का पाठ किया जा रहा है. मंदिर के पुजारी संजय तिवारी ने बताया कि आगाम तीन अप्रैल को श्रीराम विवाह उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान काली मंदिर से अमवटीकर हनुमान मंदिर तक बारात निकाली जायेगी और मंदिर परिसर में श्रीराम विवाह उत्सव का आयोजन किया जायेगा. उन्होने इस मौके पर भाग लेने की अपील की.