लातेहार। गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्टेडियम में आकर्षक झांकिया निकाली गयी. झाकिंयों में प्रथम पुरस्कार जिला परिवहन विभाग कार्यालय को दिया गया. इस झांकी में सड़क सुरक्षा की जानकारी लोगों को दी गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव से पुरस्कार प्राप्त किया.
विज्ञापन
झांकी में द्वितीय पुरस्कार जिला समाज कल्याण विभाग एवं तीसरा पुरस्कार जेएसएलपीएस की झांकी को दिया गया. इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, अग्रणी बैंक प्रबंधक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आईटीडीए, सर्व शिक्षा अभियान, डीआरडीए, जवाहर नवोदय विद्यालय, श्रम विभाग, सामाजिक सुरक्षा, नगर पंचायत समेंत अन्य कई विभागों की झांकियां निकाली गयी.