राज्य
दो साइबर अपराधी देवघर से धराये, ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर की थी ठगी


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा टेक्निकल एनालाइसीस कर त्वरित कार्रवाई की गयी. अनुंसधान के क्रम में सुराग मिलने पर गठित टीम ने छापामारी कर इस ठगी मे शामिल दो साइबर अपराधियो को देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. इन अपराधियो में कांग्रेस कुमार ( 24) पिता स्व बेलभद्र महतो व साउल अंसारी (26) पिता फारूक अंसारी का नाम शामिल है. उन्होने बताया कि उन दोनो के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, दो पासबुक, दो एटीएम कार्ड दो सिम बरामद किया है. छापामारी अभियान में साइबर थाना के पुअनि पिंटू कुमार, आरक्षी सुरेश कुमार सिंह व विरेंद्र पासवान शामिल थे.