LPS
alisha
लातेहार

नेतरहाट में शुरू हुआ दो दिवसीय कला जतरा सोहराय आर्ट फेस्टिवल

लातेहार। पहाड़ी नगरी नेतरहाट में  चार फरवरी से दो दिवसीय झारखंड कला जतरा सोहराई फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया है. यह आयोजन कलाकृति आर्ट फाउंडेशन, कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स, लातेहार टूरिज्म,नेचुरल एंड ह्यूमन रिसोर्स वेलफेयर फाउंडेशन , सोहराय आर्ट झारखंड.कॉम, झूमर रिसॉर्ट एवं लेक व्यू रिसॉर्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.

विज्ञापन

लातेहार टूरिज्‍म के गोविंद पाठक ने बताया कि इस चित्रकला शिविर का उद्देश्य झारखंड की पारंपरिक सोहराय चित्रकला को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करना है. नेतरहाट के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर लाइव चित्रकारी प्रदर्शन किया जा रहा है. इससे नेतरहाट में आये देश-विदेश के पर्यटक झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू हो सकेंगे.

विज्ञापन

गोविंद ने बताया कि इस शिविर में देश के जाने-माने रांची के चित्रकार धनंजय कुमार, रजनी , हर्षिता, अर्चना, जया, शिखा, प्रेम शंकर मरांडी, सुरुचि, रिचा, रिद्धि, विवान एवं अन्य कलाकार भाग ले रहे हैं. उन्‍होने कहा कि  इस तरह के आयोजनों से कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. इसके अलावा झारखंड की कला और संस्कृति को नई पहचान मिलती है. इससे पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.

विज्ञापन

उन्‍होने बताया कि पांच फरवरी की संध्‍या चार बजे इस कार्यक्रम सनसेट पॉइंट होगा. इसमें कइ्र अतिथि भाग लेगें. कार्यक्रम के आयोजक धनंजय कुमार ने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन पाइन फॉरेस्ट में कलाकार अपनी प्रतिभा को दिखाया.  उन्‍होने बताया कि सनसेट पॉइंट सनराइज पॉइंट व शैले हाउस एवं अन्य जगहों पर भी अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे.

आज की खबरें आज ही
विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555
Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button