लातेहार
विद्युत सर का व्यक्तित्व अनुकरणीय: तृप्ति भारती

लातेहार। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के वरीय शिक्षक विद्युत कुमार ओझा 31 जनवरी को सेवानिवृत हो गये. उनकी सेवानिवृति के उपरात विद्यालय के सभागार में एक विदायी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
विज्ञापन
इस मौके पर संबोधित करते हुए विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती ने कहा कि विद्युत सर का व्यक्तिव हम सबों के लिए अनुकरणीय है. कार्य के प्रति उनका समपर्ण हम सबों के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहा है. हम सबों को उनके साथ काम कर बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है. उन्होने 32 साल इस विद्यालय में अपनी सेवा दी है. इतना सीनियर होने के बाद भी उनमें जरा सा भी अहम का भाव नहीं था. वे हमेशा सबों से हंस कर घुलमिल कर मिलते थे. वे अपने नाम के अनुरूप ही गतिमान थे. हमें उनके कार्यों से सीख लेने की जरूरत है.
विज्ञापन
उप प्राचार्य नरेंद्र पांडेय ने कहा कि वे विद्युत सर के छात्र रह चुके हैं. उनके कई छात्र आज देश में विभिन्न पदों में आसीन हैं. श्री पांडेय ने कहा कि विद्युत सर ने हमेंशा हम लोगों को अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहने की शिक्षा दी. उन्होने आज तक उन्हें कभी थका हुआ नहीं देखा. हमेशा उर्जावान रहते थे. सेवानिवृत शिक्षक केदारनाथ पाठक ने कहा कि विद्युत ओझा की जितनी प्रशंसा की जाये कम है. वे उनके साथ प्रारंभ से ही विद्यालय में जुडे रहे हैं.
विज्ञापन
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष टैगोर ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते हैं. रिटायरमेंट के बाद भी समाज के लिए पथ प्रदर्शक बने रहते हैं. उन्होने उनके सुखमय जीवन की कामना की. मौके पर विद्युत ओझा ने कहा कि वे इस विद्यालय में 1993 में योगदान दिया था. आज 32 साल हो गये. उनके लिए इस विद्यालय में बीताया गया हर पल उनकी स्मृति में है और इसे वे कभी भूल नहीं पायेगें. उन्होने कहा कि यहां उन्हें बहुत स्नेह मिला. इस विद्यालय के सभी शिक्षक व अन्य कर्मी उनके परिवार के समान हैं. कार्यक्रम में कई बार भावक पल भी आये.
विज्ञापन
मौके पर विद्युत ओझा की धर्मपत्नी शुभ्रा ओझा मुख्य रूप से मौजूद थीं. कार्यक्रम को शिक्षक दशरथ सिंह, विजेता मिंज, रौशन लकड़ा, संतोष पासवान, एवलिन कुजूर व सुमन कुमारी आदि ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन प्रिया सिन्हा, आरजू परवीन व सार्मथ्य कुमार सिंह ने किया.इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230