राज्य
जड़यांग गांव के ग्रामीणों ने टीवीएनएल की लातेहार में हुई जनसुनवाई को फर्जी बताया

लातेहार। जड़यांग गांव के ग्रामीणों ने टीवीएनएल के द्वारा रजबार कोल ब्लॉक के लिए गत दिनों लातेहार जिला स्टेडियम परिसर में किये गये जन सुनवाई को फर्जी करार दिया है.
Advertisement 
जड़यांग गांव निवासी राजीव कुमार उरांव व किनू ठाकुर ने उस जनसुनवाई को फर्जी बताते हुए कहा कि टीवीएनएल कंपनी के जनसुनवाई के पहले ही जड़यांग ग्राम सभा ने उक्त जन सुनवाई में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी,भू अर्जन पदाधिकारी लातेहार के अलावा महामहिम राज्यपाल व महामहिम राष्ट्रपति, भारत नई दिल्ली को रजिस्टर्ड डाक से भेज कर दी थी.
Advertisement 
उन्होने बताया कि जड़यांग गांव के नाम पर अपनी बात रखने वाला व्यक्ति फर्जी और कंपनी के लिए काम करने वाला भाड़े के लोग थे. इसके पूर्व भी आठ अक्टूबर 24 को आयोजित जनसुनवाई में कंपनी को रजबार कोल ब्लॉक क्षेत्र की हजारों हजार की जनता का भारी विरोध झेलना पड़ा था. जिसके बाद कंपनी का जनसुनवाई स्थगित करना पड़ा था.
Advertisement
