राज्य
बिना कनेक्शन के भेजा 13800 बकाया पानी का बिल

लातेहार। नगर पंचायत कार्यालय से स्टेशन रोड निवासी शिवकुमार भास्कर को बिना जल कनेक्शन के ही 13 हजार 800रू का बकाया बिल भेजा गया है। इधर बिना जल कनेक्शन किए बिल मिलने पर उपभोक्ता शिवकुमार भास्कर ने हैरानी जताई है।
इस संबंध में उन्होंने नगर प्रशासन को एक आवेदन भी दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि शहरी पेयजल जलापूर्ति योजना के तहत उन्होंने आज तक आवासीय परिसर में जल का कोई भी कनेक्शन नहीं लिया है,परंतु कार्यालय के द्वारा उन्हें बार-बार एलएटी151019064331202354 के तहत मई माह तक कुल 13 हजार 800 रुपए राशि नगर पंचायत के जन सुविधा केंद्र में बीस दिनों के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया गया हैं।
ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई भी करने का निर्देश का भी उल्लेख हैं। उन्होने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी एक अभियंता जांच करने आए थे। परंतु उन्हें कोई कनेक्शन नहीं मिला जिसके बाद वह वापस चले। इधर उन्होने कहा कि नोटिस ज्ञापांक 984 दिनांक 20 मई 2025 जारी कर दोबारा उन्हें परेशान किया जा रहा है।




