बालुमाथ
जंगली हाथियों ने दो घरों को किया ध्वस्त


लातेहार। बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा बोंगादाग एवं हुंडरा गांव में जंगली हाथियों ने शनिवार को जमकर उत्पात मचाया है. यहां पर जंगली हाथियों ने बोंगादाग गांव निवासी रामपाल उरांव एवं करमचंद उराव के खेत में लगे कद्दू टमाटर चना एवं अन्य फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया. जबकि इसी दौरान जंगली हाथियों ने हुंडरा गांव में कौलेश्वर राम के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
