alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
राज्‍य

योजनाओं का लाभ ले कर महिलायें बन रही है आत्‍मनिर्भर: पूनम देवी

लातेहार। जिला परिषद अध्‍यक्ष पूनम देवी ने कहा कि महिलायें सरकारी योजनाओं का लाभ उठा कर आत्‍मनिर्भर बन रही हैं. उन्‍होने सरकार के द्वारा चलायी जा रही कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की. आगे कहा कि मुख्‍यमंत्री पशुधन विकास योजना महिलाओं के लिए काफी उपयोगी है.

विज्ञापन

जिप अध्‍यक्ष श्रीमती देवी बुधवार को मुख्‍यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत वायलर कुक्‍कुट पालन के तहत चूजा वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. उन्‍होने आगे कहा कि मुख्‍यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत मुर्गी व बत्तक पालन कर महिलायें आत्‍मनर्भिर बन रही है. सरकार के द्वारा उन्‍हें मामूली अंशदान में ही इस योजना का लाभ दिया जाता है.

विज्ञापन

श्रीमती देवी ने कार्यक्रम में कुल चार लाभुकों के बीच परिसंपतियों का वितरण किया. उन्‍होने वायलर चूजा, मुर्गी दाना, दवाई बर्तनों का वितरण किया. लाभुकों में टेमकी की मानो देवी, मोंगर की अमृता देवी, तरवाडीह के इजराइल अंसारी व जगलदगा ग्राम की प्रतिमा देवी का नाम शामिल है.

मौके पर पशु शल्‍य चिकित्‍सक डा रविनंदन ने भी इस योजना के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी. इस अवसर  बीएएसओ डा हरेंद्र पाल भगत व अन्‍य कर्मी मौजूद थे.

विज्ञापन

rani
shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button