लातेहार। आगामी 18 दिसंबर को जिले के सभी पुलिस अनुमंडल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. डीजीपी, झारखंड के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की शिकायत व समस्याओं को सुना जायेगा और उसका निराकरण किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस महकमा इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है. लातेहार में यह कार्यक्रम टाउन हॉल में किया जायेगा. यहां लातेहार व चंदवा के लोगों की समस्यायें सुनी जायेगी. जबकि बालुमाथ पुलिस अनुमंडल का बालुमाथ थाना में बालुमाथ, बारियातू व हेरहंज के लोगों की, बरवाडीह पुलिस अनुमंडल का बरवाडीह थाना में बरवाडीह, मनिका व छिपादोहर एवं महुआडांड़ पुलिस अनुमंडल का महुआडांड़ थाना में महुआडांड़़,नेतरहाट, गारू व बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्यायें सुनी जायेगीं. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है.