LPS
alisha
झारखंड

जिप सदस्‍य ने सांसद को ज्ञापन सौंप कर ट्रेनों के स्‍टापेज की मांग की

कहा- कोरोना काल में बंद हो गयी थी ट्रेनें

Latehar, 30 Nov. 2024

Mayank 

बरवाडीह। जिला परिषद सदस्‍य कन्‍हाई सिंह ने चतरा सांसद कालीचरण सिंह को एक ज्ञापन सौंप कर कोरोना काल के समय में हटाये गये ट्रेनों  के ठहराव को पुन: यथावत कराने का आग्रह किया है. श्री सिंह ने सांसद के बेतला प्रवास के दौरान यह ज्ञापन सौंपा. उन्‍होने अपने ज्ञापन में कहा है कि कोरोना काल से पूर्व बरवाडीह, केचकी और छीपादोहर रेलवे स्‍टेशन में कई ट्रेनों का ठहराव हुआ करता था् लेकिन कोरोना काल समाप्‍त होने के बाद भी  ट्रेनों का परिचालन चालू होने के बाद भी इन स्‍टेशनों में इन ट्रेनों का ठहराव नहीं हो सका है. इस कारण यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

उन्‍होने कहा क‍ि बेतला नेशनल पार्क, नेतरहाट, सुग्‍गाबांध व मिरचैया फाॅल जैसे राष्‍ट्रीय स्‍तर के पर्यटन स्‍थलों का यह सब नजदीकी रेलवे स्‍टेशन है, यहां से पर्यटकों को आने जाने में सुविधा होती है. उन्‍होने बताया कि बरवाडीह में तकरीबन एक हजार से अधिक रेलवे कर्मचारी रहते हैं जो विभिन्‍न राज्‍यों से ताल्‍लुक रखते हैं. उन्‍हें भी घर आने जाने में परेशानी होती है.

Advertisement

श्री सिंह ने केचकी रेलवे स्‍टेशन में पलामू एक्‍सप्रेस, छिपादोहन में शक्तिपूंज एक्‍सप्रेस व पलामू एक्‍सप्रेस और बरवाडीह रेलवे स्‍टेशन में झारखंड एक्‍सप्रेस, हावड़ा-भोपाल एक्‍सप्रेस व संतरागाछी साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की है.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button