LPS
alisha
राज्‍यलातेहार

मैराथन दौड़ में जुंबा और कॉर्डियो एक्‍सरसाईज रहा आकर्षण का केंद्र

डीसी व डीटीओ समेंत आम नागरिकों ने भी लिया भाग

­लातेहार। राष्‍ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 29 जनवरी को लातेहार में जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्‍व में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था. इसमें उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता समेंत जिला प्रशासन के कई अधिकारी व आम नागरिकों ने भी भाग लिया.

विज्ञापन

इस दौरान जिला स्‍टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जुंबा डांस व कार्डियो एक्सरसाइज का आयोजन किया गया. भारत माता के जिम ट्रेनर प्रिंस व मस्‍लस फैक्‍ट्री के अमीत कुमार के द्वारा एक्‍सरसाईज कराया गया. इसमें उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता व डीटीओ सुरेंद्र कुमार के अलावा अन्‍य लोग भी एक्‍सपर्ट के स्‍टेप्‍स को फॉलो करते आये.

विज्ञापन

न सिर्फ आम नागरिक व वरन अधिकारियों ने भी इसे परा इंजॉय किया. बाद में उपायुक्‍त ने इसकी काफी सराहना की और जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार व उनकी टीम के इस प्रयास की तारीफ की. उन्‍होने आने वाले दिनों में भी ऐसे कार्यक्रम कराने की बात कही. इस दौरान भी उन्‍होने यातायात नियमों का पालन करने की अपील की.

विज्ञापन

इससे पहले रांची के नुक्‍कड़ नाटक मंडली के द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर नुक्‍कड़ नाटक का मंचन किया गया. इस दौरान उपायुक्‍त मंच के सामने दरी पर बैठ कर नुक्‍कड़ नाटक देखा.  लोग उपायुक्‍त की इस सादगी को देख कर उनकी सराहना किये बिना नहीं रह सके.

विज्ञापन

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button