LPS
alisha
झारखंड

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

बिना हेलमेट चलने वालों को हिदायत दी गई

महुआडांड़ (लातेहार)। महुआडांड़ थाना क्षेत्र के आईआरबी कैंप के पास पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देशानुसार बढ़ते अपराध एवं दुर्घटना को देखते हुए शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. महुआडांड़ थाना के पुअनि कलेश्वर रजवार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. Advertisement चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया वाहनों की डिक्की व हेलमेट समेत अन्य कागजात की सघन जांच की गयी. त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के वाहन चालकों को हिदायत दी गई और बताया कि सभी वाहन चालकों को हेलमेट पहन कर ही गाड़ी चलाना है ताकि जीवन सुरक्षित रहे. इस महीने क्रिसमस और नए वर्ष का त्योहार भी नजदीक है लोग उत्साह में शराब पीकर वाहन चलाते है जिससे ज्यादा दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है.

Advertisement

मौके पर पुअनि कलेश्वर रजवार के अलावा कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button