lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍य

हेलीकाप्‍टर से पहुंचे मतदान कर्मी, चेहरे में दिखी खुशी

सुरक्षा के बीच इंस्‍टाल रूम पहुंचाया गया

Md. Ali Raja Alam (Mahuadand)

Latehar:  मनिका विधानसभा क्षेत्र के महुआडांड़ प्रखंड में आगामी 13 नवंबर को मतदान होगा.  उपायुक्‍त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी उत्‍कर्ष गुप्‍ता व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्दश पर मतदानकर्मियों को लातेहार से हेलिकॉप्टर के द्वारा सोमवार को महुआडांड़ भेजा गया.  इन मतदान कर्मियों को प्रखंड के मिडिल स्कूल रेगाइ, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल नेतरहाट, मिडिल स्कूल चटकपुर, मिडिल स्कूल ओरसा, पुलिस पिकेट बांसकरचा, हुरमुंडा टोली ग्राउंड और कुरुंद ग्राउंड में बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर उतारा गया. इस दौरान मतदान कर्मियों के चहरे पर काफी खुशी देखी गयी. मतदान कर्मियों ने कहा कि उन्‍हें लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने का अवसर मिला है और वे इससे काफी खुश हैं. उन्‍होने जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्‍ध करायी गयी सुविधाओं पर संतोष व प्रसन्‍नता जाहिर की. भारी सुरक्षा के बीच मतदान कर्मियों को इंटरमीडिएट इंस्टाल रूम में पहुंचाया गया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हेलीपैड पर एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया और थाना प्रभारी अवनीश कुमार के द्वारा सभी जगहों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी. पूरे प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है. पूरे प्रखंड की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. प्रखंंड से अन्‍य राज्‍य व जिलों से लगने वाली सीमा व सड़कों पर चौकसी बढ़ी बढ़ा दी गयी है. सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button