चान्हो। झारखंं सरकार ने प्रदेश में गुटका और पान मसालों पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया है. बावजूद इसके चान्हो प्रखंड क्षेत्र में सरकार के आदेशों का ठेंगा दिखाते हुए गुटखा का कारोबार चल रहा है. मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से गुटखे की बिक्री जारी है. गुटखा खाना और दूसरों को खिलाना अब फैशन बन गया है. गुटखे के इस कारोबार में बड़े थोक विक्रेता शामिल हैं. अधिकांश छोटे-बड़े किराना दुकानों में आसानी से लोगों को तम्बाकू युक्त गुटखा उपलब्ध है. पान की दुकानों में भी गुटखे की लड़ियां सजा के रखी जाती है. लोगों के स्वास्थ्य पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है. इस धंधे में लिप्त अवैध कारोबारियों के इरादे बुलंद है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक व्यवसायी ने बताया कि गुटखे की बिक्री प्रतिबंधित है, लेकिन क्षेत्र में गुटखे की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. प्रतिबंध लगाने के बाद स्वाभाविक रूप से कीमतें बढ़ जाती है और व्यवसायी अधिक मुनाफा कमाते हैं. हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है.