फर्स्ट टाइम वोटिंग कर युवक-युवतियों के चेहरों में दिखी खुशी
उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर चलाये गये थे स्वीप कार्यक्रम

मो अली राजा आलम (महुआडांड़)
Latehar: लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी का महत्व समझते हुए पहली बार मतदान करने वाले महुआडांड प्रखंड क्षेत्र के युवक-युवतियों के चेहरों पर उत्साह और गर्व की एक अलग ही चमक देखने को मिली. चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा बनकर इन्होंने अपने अधिकारों का सही अर्थ में उपयोग किया. मतदान केंद्रों पर पहली बार वोट डालने पहुंचे युवती देवकी कुमारी, सहिबन खातुन, दुर्गा कुमारी, ऐलिजाबेथ टोप्पो, संजीत टोप्पो, संजय नगेसिया, रिता खलखो एवं प्रति कुजूर ने कहा कि यह एक विशेष अनुभव था. हमने अपने अभिभावकों और शिक्षकों से मतदान के महत्व के बारे में तो सुना था. लेकिन आज खुद वोट डालकर महसूस हुआ कि एक-एक कितना अहम होता है. चुनाव अधिकारियों ने भी देखा कि पहली बार मतदान करने वालों में जोश और उत्सुकता अधिक थी. एक अधिकारी ने बताया, पहली बार वोट करने वाले युवा वोटर्स में खास जोश है. बता दें कि जिला निवार्चन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर विधानसभा की वोटिंग में युवाओ की अधिक भागीदारी के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए थे. सोशल मीडिया और विभिन्न कॉलेजों में आयोजित किए गए अभियान युवाओं को वोट देने के प्रति जागरूक करने में सफल रहे. इन प्रयासों का परिणाम मतदान केंद्रों पर देखा जा सकता था. पहली बार वोट करने आए युवाओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई. विधान सभा चुनाव 2024 में मनिका विधान सभा में 1480 नये वोटर थे.



