lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍य

स्कूल से रहते थे गायब, अब बीईईओ को देगें जवाब

उत्‍क्रमि प्राथमिक विद्यालय के दो शिक्षकों पर ऑनलाइन हाजरी बनाने के बाद स्‍कूल से गायब रहने का आरोप

Latehar

लातेहार जिले के बारियातू प्रखंड में एक पंचायत है अमरवाडीह. इस पंचायत के उत्‍क्रमित प्राथमिक विद्यालय, महुआटांड़ के दोनों सहायक अध्यापकों पर ग्रामीणों ने ऑनलाइन हाजरी बना कर स्‍कूल से दिन भर गायब रहने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. शुभभ संवाद.काॅॅम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस पर संज्ञान लेते हुए बीईईओ नागेंद्र प्रसाद सिंह ने दोनों सहायक अध्यापकों से स्पष्टीकरण की मांग की है.

Advertisement

hotel the carnivals

बीईईओ ने बताया कि उप्रावि महुआटांड़ के दोनों सहायक अध्यापक बलदेव उरांव एवं चम्मू उरांव विद्यालय से गायब रहने की जानकारी प्राप्त होने के बाद टोंटी संकुल सीआरपी विजय कुमार यादव को विद्यालय भेजकर रिपोर्ट मंगायी गयी थी. दोनों सहायक अध्यापकों से दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. उनका मानदेय स्थगित करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

बीईईओ ने कहा कि निर्धारति समय से पहले विद्यलाय बंद होना गंभीर बात है और इसे कभी बरदास्‍त नहीं किया जायेगा. उन्‍होने कार्यालय कार्य विद्यालय की छुट्टी के बाद करने का निर्देश दिया. बता दें कि मंगलवार को उप्रावि के प्रधानाध्‍यापक बलदेव उरांव एवं सहायक अध्यापक चम्मू उरांव हाजिरी बनाकर सुबह 11 बजे स्कूल बंद कर गायब हो गये थे. उस दिन छात्रों को  मध्याह्न भोजन भी नहीं मिला था.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button