सामुहिक सहयोग से संभव हो पाया शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान: डीसी
लातेहार में 69 व मनिका विधानसभा क्षेत्र में 65 प्रतिशत मतदान

Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए लातेहार जिले के मनिका और लातेहार विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होने कहा कि सामुहिक सहयोग से ही जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संभव हो गया है. उपायुक्त मतदान के बाद अपने कार्यालय वेश्म में पत्रकारों का संबोधित कर रहे थे.
मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव मुख्य रूप से शामिल थे. उपायुक्त ने बताया कि अभी तक जो डिटेल मिले हैं, उसके अनुसार लातेहार विधानसभा में 69 और मनिका विधानसभा क्षेत्र में 65 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका है. उन्होने बताया कि अभी तक कई बूथों में मतदान का कार्य चल रहा है. फाइनल रिर्पोट संध्या सात बजे के बाद ही आ पायेगा. उन्होने कहा कि जिले के मतदाता बढ़ चढ़ कर मतदान में भाग लिया है और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभायी है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि चुनाव के दौरान जिले में कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी.



