Chandwa: लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र में टेंपो किराया देने को ले कर उपजे विवाद में बीच बचाव करने गये युवक के साथ मारपीट करने का एक मामला प्रकाश मे आया है. उक्त युवक ने इसे ले कर चंदवा थाना में कानूनी कार्रवाई करने के लिए एक आवेदन दिया है. उन्होने अपने आवेदन में बताया कि शनिवार को रेवंती देवी चंदवा से लोहरसी जा रही थी. लोहरसी पहुंचने के बाद उसने किराया के रूप में 20 रूपये टेंपो चालक को दिया. किराया को ले कर उसके और आटो चालक आदित्य जायसवाल के बीच बहसा बहसी हो गयी. इसके बाद टेंपो चालक रेवन्ती देवी के साथ बदतमीजी करने लगा और उसके उपर टेपो चढ़ा देने की धमकी देने लगा. शोर सुन कर मो तोफिक पिता सुदीन मियां अपने दुकान से निकलकर आटो चालक आदित्य जायसवाल को समझाने का प्रयास किया तो चालक तोफिक से ही उलझ पड़ा और धमकी देते बोला कि तुम चंदवा आना तुमको देख लेंगें. रविवार की सुबह आटो ड्राइवर आदित्य कुमार अपने कुछ साथियों कुश शर्मा, रघुनाथ साव, रंजीत महतो, रोशन गिरी, रवि महतो और सतेन्द्र गिरी आदि लोहरसी पहुंच कर सुखदेव गिरी ने ने आपने साथियों के साथ गुट बनाकर लोहरसी पहुंच कर तोफिक के साथ मारपीट की एवं देख लेने की धमकी दी. मौ तौफिक ने इसे ले कर चंदवा थाना में लिखित शिकायत की है.
shubhamsanwad.com
अगर आपके पास भी कोई तथ्यपरक खबर है तो हमें दें.
विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555
Check Also
Close