
लातेहार। जिले के महुआडांड़ प्रखंड के गड़बुढ़नी पंचायत के चुराखाड़ टोली के ग्रामीणों ने इस बार चुनाव में मतदान नहीं करने का ऐलान किया है. ग्रामीाों ने कहा कि जब तक उनके गांव में बिजली सेवा बहाल नहीं होगी वे वोट नहीं करेगें. यह फैसला चुटिया पंचायत के ग्राम प्रधान सुनिता देवी और वार्ड सदस्य सेवाती देवी के नेतृत्व में आयोजित एक बैठक में मीणों ने लिया है. ग्राम प्रधान सुनिता देवी ने बताया कि बिजली के तार और पोल गाड़कर कई सालों से छोड़ दिया गया है. ट्रांसफार्मर और तार नही लगाया गया. सबसे हास्यापद बात तो यह है कि बिना बिजली का कनेश्वन दिये ही ग्रामीणों के घरो में बिजली का मीटर लगा दिया गया है. आसपास के गांवों में बिजली है लेकिन उनके गांव में बिजली नहीं है. ग्रामीण सोलर प्लेट पैनल का इस्तेमाल कर लाईट जलाते और मोबाइल चार्ज करते है. कई बार बिजली विभाग को बिजली सेवा बहाल करने के लिए आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक बिजली सेवा बहाल नहीं की गयी है. इन सब कारणों से ग्राम वासियों ने इस बार चुनाव में वोटिंग नहीं करने का निर्णय लिया गया है. मौके पर अमरदीप यादव, मनोहर यादव, रिसो नगेसिया, अमरेंस नगेसिया, दयामंती देवी, जूनूस नगेसिया, रघुवंश यादव, मुनिता देवा व हरिहर महतो समेत अन्य ग्रमीण मौजूद थे.