लातेहार। झारखंड अधिविध परिषद (जैक) की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फार्म चार दिसंबर से जमा लिया जायेगा. इस आशय की जानकारी मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय, लातेहार की प्राचार्य तृप्ति भारती ने दी. उन्होने बताया कि फार्म भरने की अंतिम तिथि आगामी 12 दिसंबर तक निर्धारित किया गया है. उन्होने बताया कि विद्यालय के वैसे छात्र जिन्होने वर्ष 2024 में जैक से 10 वीं या 12 वीं की परीक्षा दी थी और वे अनुतीर्ण हो गये थे, वैसे छात्र व छात्रायें इसी विद्यालय से अपना परीक्षा फार्म भरेगें. बता दें कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय के रूप में परिवर्तित होने के बाद इस विद्यालय में सीबीएसई पैर्टन से छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है. लेकिन जो छात्र व छात्रायें पिछली साल 10 वीं या 12 वीं में अनुतीर्ण हो गये थे, वैसे छात्र व छात्रायें इसी विद्यालय से अपना परीक्षा फार्म जमा कर सकेगें.