cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

एसडीएम पर सरना समिति ने बैगई जमीन पर करमा पर्व नहीं मनाने देने का आरोप लगाया

लातेहार।  रविवार को सरना भवन, महुआडांड़ में अनुमंडल सह प्रखंड सरना समिति की बैठक अध्यक्ष कमेश्वर मुंडा की अध्यक्षता में हुई.  बैठक में एसडीएम महुआडांड़ के रवैया की निंदा की गई. बैठक में निर्णय लिया कि अगर आगामी तीन सितंबर को बैगई जमीन पर करमा पर्व नहीं मानने दिया जाता है, तब विरोध स्वरूप काला झंडा लगाकर हम गांव-गांव में करमा पूजा मनाये जायेगें.

Advertisement

क्या है मामला

सरना समिति के अध्यक्ष कमेश्वर मुंडा के नेतृत्व में  एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम विपिन कुमार दुबे से अंमवाटोली के बैगई जमीन पर आगामी तीन सितंबर को करमा पर्व व महोत्सव मनाने की अनुमति लेने गए थे. आरोप है कि समिति को वहां करमा पर्व मनाने के लिए एसडीएम के द्वारा अनुमति नहीं दी गई. अध्यक्ष कामेश्वर मुंडा ने कहा हमलोगों को एसडीएम ने अनुमति देने से इंकार कर दिया है. जबकि इसी बैगई स्थल पर हमारे कुछ सरना समिति के सदस्य एवं बैगा पहले करमा पर्व माना चुके हैं. पिछले 28 अगस्त को अनुमंडल कार्यालय में बैठक हुई थी. बैठक के प्रस्ताव संख्या सात  में स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि सरना पूजा पद्धति में आस्था रखने वाले किसी भी व्यक्ति को उक्त स्थल पर जाकर पूजा करने से नहीं रोका जाएगा.

Advertisement

इस संबंध में एसडीएम ने कहा-

एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने कहा की थाना से उस स्थान में इस समिति के द्वारा पहले कर्मा पर्व मनाया गया है या नहीं इसकी जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है. सीआरपीसी 147 यह कहता है कि जिस भूमि पर जो पहले से जो मनाते आ रहें होंगे उसी को इज़ाजत दी जाएंगी.  अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Advertisement
Advertisement
Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button