
बरवाडीह ( लातेहार)। प्रखंड क्षेत्र में बीते दिनों हुई लगातार बारिश के कारण कई सड़क, पुल और पुलिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं. बरवाडीह प्रखंड के उक्कामाड़ पंचायत के पैरा गांव को छिपादोहर मार्ग से जोड़ने वाली धड़धड़ी नदी पर बनी वर्षों पुरानी पुलिया पूरी तरह टूट गई. इस कारण मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. पुलिया ध्वस्त होने से ग्रामीणों को एक से दो किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर आना-जाना पड़ रहा है. इससे न केवल लोगों की दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है, बल्कि आपात स्थिति में आवाजाही करना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है.

पंचायत की मुखिया पूनम देवी के अलावा ग्रामीण संजय सिंह, ननदेव सिंह, दशरथ सिंह आदि ने प्रखंड प्रशासन और स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह से पुल का शीघ्र निर्माण कराने की मांग की है. विधायक रामचंद्र सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि पैरा–सरईडीह मार्ग की पुलिया समेत कई अन्य सड़क-पुलियाएं बारिश से क्षतिग्रस्त हुई हैं. उन्होंने बताया कि सभी क्षतिग्रस्त स्थलों की सूची बनाकर संबंधित विभाग को भेज दी गई है और डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रक्रिया पूरी होते ही जल्द ही जर्जर सड़क, पुल और पुलियों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा.



