lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बरवाडीहराज्‍य

150 अबुआ आवास का कराया गया गृहप्रवेश

बरवाडीह (लातेहार)। झारखंड राज्य के रजत दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रखंड में नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, जन मन आवास, अंबेडकर आवास योजना का गृह प्रवेश कार्यक्रम प्रखंड के सभी पंचायतों में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र 15 पंचायत में संचालित आवास योजना के डेढ़ सौ आवासों का पूरे विधि विधान से गृह प्रवेश कराया गया.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

प्रखंड मुख्यालय के पांच अबुआ आवास योजना का विधिवत गृह प्रवेश जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर के साथ विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), मुखिया कालो देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार के द्वारा लाभुक के साथ मिलकर विधिवत रूप से किया गया. इसके अलावा खुरा पंचायत में प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी और मुखिया जितेंद्र सिंह के द्वारा आवास योजना का विधिवत गृह प्रवेश कराया गया. आवास योजना के उद्घाटन किए जाने को लेकर जिला परिषद संतोषी ने कहा कि राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सरकार के माध्यम से जरूरतमंदों को आवास की बड़ी सौगात गृह प्रवेश के माध्यम से दी गई है जो मिल का पत्थर साबित होगा. मौके पर मौजूद विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह ने कहा कि सरकार आवास योजना के माध्यम से हर जरूरतमंद को पक्के का मकान उपलब्ध करवा रही है. जिसमे अबुआ आवास योजना महत्वपूर्ण साबित हो रही है राज्य के 25 वर्ष के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि है. कार्यक्रम के दौरान मौके पर सांसद प्रतिनिधि दीपक राज, आवास समन्वयक शिव प्रसाद यादव, पंचायत समन्वयक आनंद प्रसाद, क्रिस्टीना कुमारी, मनीषा राज, वेदानंद मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button