SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

जिले में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन

सुनी गयी लोगों की शिकायतें, कईयों का ऑन द स्‍पाॅट किया गया समाधान

लातेहार। बुधवार को लातेहार जिला में एक साथ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अनुमंडल में किया गया. लातेहार में यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय नगर भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन आईजी राजकुमार लकड़ा व पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव और अनुमंंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार ने संयुक्‍त रूप से दीप प्रज्‍जवलित कर किया.  मौके पर अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्‍पो, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद सिन्हा समेंत पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे. आईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों की शिकायतों का समाधान करना है. समाधान के लिए और प्रक्रिया की जानकारी के लिए थाना और सबडिवीजन कार्यालय में जाकर जानकारी ली जा सकती है.  उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से जनता को यह जानकारी भी देना है कि उनकी समस्या का समाधान कहां जाने पर तत्काल हो सकता है. उन्‍होने कहा कि समस्‍याओं के समाधान में जो अधिकारी लापरवाह पाये जायेगें, उन पर कार्रवाइ की जायेगी. उन्‍होने पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यों की सराहना की. कहा कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक बेहतर प्रयास किया जा रहा है. एसपी कुमार गौरव ने कहा क‍ि ऐसे आयोजनों से लोगों का पुलिस पर विश्‍वास बढ़ता है. पिछले बार के जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में कुल 288 मामले आए थे.

Advertisement

बरवाडीह। बरवाडीह पुलिस अनुमंडल स्तर पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन बरवाडीह थाना परिसर में किया गया.  कार्यक्रम में बरवाडीह, छिपादोहर और मनिका थाने से जुड़े मामले की सुनवाई अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी भारत राम की मौजूदगी में की गई्  एसडीपीओ भरत राम ने सभी थानों से आये ग्रामीणों की शिकायत एक-एक करके सुनी और उनके आवेदन को संबंधित थाने के पुलिस पदाधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए तय समय पर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए; जिसमे बरवाडीह थाना से जुड़े 25, छिपादोहर से 14 और मनिका से कुल 7 आवेदन शामिल है. मौके पर एसडीपीओ ने 13 मामलो को निष्पादन किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी बरवाडीह राधेश्याम कुमार, छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, मनिका थाना प्रभारी शशिकरण सिंह, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), सब इंस्पेक्टर सुनील मंडल, आरती दास समेत काफी सख्या में विभिन्न थाना से आये लोग मौजूद थे.

Advertisement

महुआडांड़।  महुआडांड़ थाना परिसर में अनुमंडल स्तरीय जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव पुजन बहेलिया के अलावा अंचलाधिकारी सह प्रखंंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार बैठा, अनुमंडल क्षेत्र महुआडांड़ के थाना प्रभारी अवनीश कुमार, गारू थाना प्रभारी पारस मनी बारेसाढ़ थाना प्रभारी अजीत कुमार, नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह इस दौरान उपस्थित थे.  कार्यक्रम में सबसे अधिक जमीन विवाद से जुड़े मामले सामने आये. महुआडांड़ शास्त्री चौक से लेकर पेट्रोल पम्प के आगे तक व दुर्गा मंदिर से लेकर पीपल चौक होते हुए बिरसा चौक तक सड़क पर गन्दे नाले का पानी बहने को लेकर शिकायत किया गया. त्वरित संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे ने कहा कि इस पर विधि पूर्वक कारवाई किया जाएगा.

बालूमाथ। बालूमाथ थाना परिसर में बुधवार को जनशिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे बालूमाथ पुलिस अनुमंडल अंतर्गत बालूमाथ, बारियातु, हेरहंज थाना क्षेत्र के आम नागरिकों की जन समस्या की सुनवाई की गई. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने मामलो को सुना. मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए तीनों अंचल के अंचलाधिकारी अथवा संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस का प्रयास है, कि वैसे लोग जो समाज के अंतिम पायदान पर हैं, जिनकी शिकायत नही सुनी जा रही है, ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर उन सभी व्यक्तियों को न्याय और उनके मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया जाए. मौके पर बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, सोमा उरांव, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, बरियातू अंचल अधिकारी नन्द कुमार राम, बालूमाथ सीआई अनिल कुमार, हेरहंज सीआईसमेत झामुमो जिला संयुक्त सचिव मो इमरान, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्या उरांव, बालूमाथ, हेरहंज व बरियातू थाना के एसआई सहित कई आम नागरिक उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button