लातेहार
एलसीए रेड ने शेरशाह रेड को 94 रनों से हराया


जबकि हिमांशु कुमार ने भी 29 व सोम्य कुमार ने 22 रनों का योगदान दिया. जवाबी पारी खेलने उतरी शेरशाह रेड की पूरी टीम 25 वें ओवर में 81 रनों पर ही ढेर हो गयी. एलसीए रेड के प्रभात कुमार सिंह को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में बतौर अंपायर श्रवण महली तथा नितिन कुमार तथा स्कोरर समरेश बादल थे. मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
