बरवाडीह (लातेहार)। स्थानीय बाजार स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण में मंगलवार की सुबह 11 बजे से भारतीय जनता पार्टी तत्वावधान में मनिका विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. आयोजन की तैयारी को लेकर सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला महामंत्री बंशी यादव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर प्रसाद शामिल हुए. बैठक में होने वाले सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई. वक्ताओं ने कहा कि अटल जी देश की राजनीति के आदर्श पुरुष रहे हैं. उनके विचार और व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर संगठन को सशक्त बनाने की आवश्यकता है. नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. बैठक में प्रमुख रूप से प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, जिला सांसद प्रतिनिधि कन्हाई सिंह, वरिष्ठ नेता इकबाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि दीपक तिवारी, दीपक राज, ओमप्रकाश गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, संतोष सिंह चेरो, रूपतेश्वर सिंह, मनोज कुमार, जनता पाल, सतीश यादव, नंदेव सिंह, भीम प्रसाद, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, कमलेश यादव और हरिराम सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.