lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

नाम बदल कर मनरेगा को समाप्‍त करने का प्रयास किया जा रहा है: कामेश्‍वर यादव

लातेहार। कांग्रेस की राष्‍ट्रव्‍यापी मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत शनिवार को जिला कांग्रेस कमिटि के अध्‍यक्ष कामेश्‍वर यादव के नेतृत्‍व में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने शहर के विवेकानंद पार्क, लातेहार में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया. जिला अध्‍यक्ष ने कहा किकेंद्र सरकार के द्वारा वीजी-जी-रामजी के नाम पर मनरेगा की वैधानिक गांरटी को समाप्‍त करने का प्रयास कर रही है. इससे ग्रामीण रोजगार, मजदूरी भुगतान व पंचायत राज व्‍यवस्‍था पर गंभीर संकट होगा. उन्‍होने कहा क‍ि केंद्र  सरकार की यह केवल नाम बदलने की कवायद नहीं, बल्कि मनरेगा को समाप्त करने की साजिश है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महात्मा गांधी के नाम और विचारधारा को योजनाओं से हटाकर गरीबों और मजदूरों के अधिकार छीनना चाहती है. भाजपा सरकार गरीबों की थाली से रोटी छीनने का काम कर रही है. मनरेगा मजदूरों की आख़िरी उम्मीद है, जिसे नाम बदलकर खत्म करने की तैयारी चल रही है.  यह गांधी और अंबेडकर दोनों के विचारों पर सीधा हमला है.

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित कुमार यादव ने भाजपा सरकार को मजदूर विरोधी करार देते हुए कहा कि नाम बदलने से इतिहास नहीं बदलता.गांधी जी का नाम मिटाकर भाजपा गरीबों का हक नहीं छीन सकती. यह सरकार कॉरपोरेट की हितैषी और मजदूरों की दुश्मन बन चुकी है.  विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने कहा कि यदि केंद्र की एनडीए सरकार ने मनरेगा से छेड़छाड़ बंद नहीं की तो आंदोलन और तेज होगा. अब सिर्फ उपवास नहीं, सड़क से सदन तक संघर्ष होगा. प्रखंड स्तर से लेकर विधानसभा तक भाजपा सरकार का घेराव किया जाएगा. उपवास कार्यक्रम में कांग्रेस के बृंदा प्रसाद यादव, मोती उरांव, अमित कुमार यादव, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रंजीत गंझू, मोहम्मद साजिद, फूलचन यादव, सुनील प्रसाद, मोहम्मद अरशद, इमरान अंसारी, विश्वनाथ पासवान, कृष्णा यादव, दीपक कुमार यादव, मनोज पासवान, मंजू देवी, शीला देवी, सोनिया देवी, मोहम्मद अमीर हयात, असगर खान, नरेश यादव समेत कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button