lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

 विशाल बीज भंडार में  किसानों और पशुपालकों को दी गई उन्नत बीजों की जानकारी

लातेहार। शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित विशाल बीज भंडार में रविवार को देहात बीज कंपनी द्वारा किसानों एवं पशुपालकों की एक  बैठक सह वनभोज का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के किसानों और पशुपालकों को खेती एवं पशुपालन के लिए उत्तम गुणवत्ता वाले बीज और चारे की जानकारी देना तथा उन्हें आधुनिक कृषि पद्धतियों से अवगत कराना था. कार्यक्रम में बीज दुकान के संचालक विशाल चंद्र साहू ने कहा कि आज के समय में किसानों और पशुपालकों के लिए अच्छी उपज और बेहतर आमदनी के लिए गुणवत्तापूर्ण बीज का चयन अत्यंत आवश्यक है.

उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर खेती और पशुपालन के लिए अच्छे और प्रमाणित बीज उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं, जिससे किसान कम लागत में बेहतर उत्पादन कर सकते हैं. देहात बीज कंपनी के रिजनल बिजनेस मैनेजर आशुतोष सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में किसान और पशुपालक उन्नत तकनीक और अच्छे बीजों के माध्यम से लाखों रुपये की आय कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि देहात बीज कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे बीज उच्च गुणवत्ता के हैं, जो कम दाम में बेहतर उत्पादन देने में सक्षम हैं. मौके पर कंपनी के ट्रायल मैनेजर अनुज विक्रम सिंह ने बीजों की विशेषताओं और उनके उपयोग की जानकारी दी. असिस्टेंट मैनेजर चेतन सेठ, सेल्स ऑफिसर सनी प्रताप सिंह, मो अरमान, सेल्स एग्जीक्यूटिव रोहित सिंह एवं एमडीओ प्रीतम कुमार ने भी किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान बताए. इस बैठक में किसान राजकिशोर प्रजापति, रमेश प्रजापति, उमेश यादव, बनवारी यादव, अनुज प्रजापति, सुभाष प्रजापति, प्रमोद यादव, दिनेश प्रजापति सहित अन्य किसान शामिल थे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button