शिक्षा
अधिकारी कार्यशैली में सुधार लायें नहीं तो होगा आंदोलन: झारोटेफ


इसके तहत ऑनलाइन लिंक को जल्द से जल्द भरने का अनुरोध किया गया. हाई स्कूल शिक्षकों का अभी तक स्वास्थ्य कार्ड विभाग द्वारा नहीं बनाने पर संघ के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और इसके लिए जल्द जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर संघ द्वारा शीघ्र स्वास्थ्य कार्ड बनाने हेतु बात रखने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में विभिन्न कर्मचारी व शिक्षको ने अपनी समस्याओं को रखा.
उन्होंने कहा कि विभाग के पदाधिकारी बेवजह शिक्षकों व कर्मचारियों को परेशान करते हैं. उनका मानसिक एवं आर्थिक दोहन करते हैं. इस पर सामूहिक रूप से कहा गया कि अगर विभाग अपने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं करती हैं तो इसके खिलाफ सड़क पर आंदोलन किया जायेगा. बैठक में धन्यवाद ज्ञापन जिला मीडिया प्रभारी संदीप पासवान ने किया. बैठक में जिला संरक्षक सह माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष अनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव संजीव कुमार चंद्र, लव कुमार पासवान, अभय कुमार पांडेय, अरविंद कुमार गृद्धा, मनीष तिर्की ,रशीद अंसारी ,संतोष कुमार पासवान मनीष कुमार, दिलीप कुमार सिंह ,शिवसागर यादव, लॉरेंस भेंगरा, जय नंदनराम, पिंटू कुमार, प्रेमचंद यादव, शिव शंकर यादव ,सत्येंद्र मेहरा, मंतोष देवार ,अशोक कुमार तुरी, दिलीप सिंह ,विकास कुमार, जगन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुरेश उरांव, सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे.