fire
lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बरवाडीहबेतला

बेतला में पालतू हाथियों के साथ सेल्‍फी लेने की मची है होड़

नये साल में बेतला में पर्यटकों की लग रही भीड़

Latehar, 24 Dec. 2024

अकरम अंसारी

बेतला(लातेहार)। नया साल शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. लेकिन पर्यटकों का बेतला मे आना शुरू हो गया है. प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक बेतला नेशनल पार्क घुमने आ रहे हैं. इनमें बंगाल व झारखंड के पर्यटकों की संख्‍या अधिक है. वैसे तो बेतला पार्क में स्‍वच्‍ंछद रूप से घुमते जंगली जानवरो को देखना किसी रोमांच से कम नहीं है.

Advertisement

Advertisement

बावजूद इसके बेतला के पालतू हाथी भी पर्यटकों को लुभा रहे हैं. लोग पार्क घुमने के बाद इन पालतू हाथियों के साथ सेल्‍फी ले रहे हैं और फोटो  खिंचवा रहे हैं. इन हाथियों के महावत ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग हाथियों की सवारी करते हैं और इनके साथ फोटो खिंचवाते हैं.

Advertisement

हालांकि उन्‍होने बताया कि इस दौरान वे पूरी तरह सावधनी बरतते हैं. हाथी किसी पर्यटक को कोई नुकसान नहीं करें इसका पूरा ख्‍याल रखते हैं. हालांकि हथनी राखी के पास पर्यटक जाने से डरते हैं. राखी लाल कपड़ा देख कर उग्र हो जाती है. इसलिए महावत भी उसके पास पर्यटकों को जाने से रोकता है.

Advertisement

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button