सरयु
हनी मिशन: 50 ग्रामीणों को दिया गया मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण
लातेहार। जिले के सरयू प्रखंड के गणेशपुर एवं अमवाटीकर गांव में हनी मिशन के तहत 10 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण दिया गया. शनिवार को यह प्रशिक्षण समाप्त हुआ. यह प्रशिक्षण नव जागरण सेवा केंद्र, रामगढ़ के सौजन्य से खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग रांची द्वारा आयोजित किया गया था. गणेशपुर पंचायत में खादी आयोग रांची के कर्मी एसडी चौधरी एवं प्रशिक्षक मनरखन महतो ने 25-25 के बैच में प्रशिक्षण दिया.
