cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

कांग्रेस को और अधिक सशक्‍त बनाना है: धीरज प्रसाद साहू

लातेहार। पूर्व राज्‍यसभा सांसद व लातेहार जिला कांग्रेस प्रभारी धीरज प्रसाद साहू मंगलवार को लातेहार पहुंचे. उन्‍होने स्‍थानीय परिषदन भवन में कांग्रेस पार्टी, लातेहार के  द्वारा जिला संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम में भाग लिया. कांग्रेसियों ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि श्री साहू के अलावा मनिका विधायक रामचंद्र सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कार्यकारी जिला अध्‍यक्ष गुंजर उरांव ने की. बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया. श्री साहू ने कहा क‍ि कांग्रेस ने देश की आजादी में अपना बहुमूल्‍य योगदान दिया. कांग्रेस के कार्यकाल मे देश आधुनिक भारत की दिशा में बनने की ओर अग्रसर हुआ था. पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी व राजीव गांधी ने देश में एक नयी दिशा देने का काम किया. उन्‍होने कहा क‍ि कांग्रेस को और अधिक सशक्‍त बनाना है. उन्‍होने संगठनात्‍मक एकता व अनुशान पर जोर दिया. कहा क‍ि प्रदेश में कांग्रेस का विस्‍तार किया जाना है. लातेहार जिले में कांग्रेस पार्टी का बूथ से ले कर जिला स्‍तर पर गठन किया जायेगा. उन्‍होने युवा व महिलाओं को संगठन से जोड़ने की बात कही. इसके लिए पर्यवेक्षक मनोनित किये गये हैं. शुभम संवाद के सवालो का जवाब देते हुए उन्‍होने पहलगाम की घटना को बहुत ही पीड़ादायक बताया. मनिका विधायक ने भी संगठन की मजबूती पर बल दिया. कहा कि कायकर्ता ही किसी भी संगठन के स्‍तभं होते हैं. बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, सदस्यता अभियान को तेज करने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए सुझाव दिए गये. सभी कांग्रेसियों ने एकजुट होकर पार्टी को सशक्त बनाने का संकल्प लिया. मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ अजय नाथ शाहदेव, प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, प्रदेश प्रतिनिधि इफ़्तेख़ार अहमद, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव  जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी, युवा जिलाध्यक्ष अमित यादव, ल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष नसीम, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनीता देवी, जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष सुरेन्द्र भारती, वृन्दाबिहारी यादव, विश्वनाथ पासवान, टिंकू,  प्रखंड अध्यक्ष दरोगी यादव, रिगन जी, असगर खान, मोती उरांव आदि मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button