cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

किसानों का अनिश्चितकालीन जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन शुरू

Farmers' indefinite Jal Samadhi Satyagraha movement begins

  • टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज और फुट ब्रिज निर्माण चालु कराने समेत कर रहे हैं कई मांग.

लातेहार।  किसानों ने अनिश्चितकालीन जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है. टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज और फुट ब्रिज निर्माण कार्य चालू कराने समेत कई मांगों को लेकर किसानों ने चंदवा के चटुआग डैम के पानी में दो घंटे खड़े होकर महिला और पुरुष किसानों ने की आंदोलन किया. किसान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी का फोटो और मांगों से संबंधित पोस्टर लेकर जल समाधि सत्याग्रह किया. आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने चेतावनी दी है कि अगर फ्लाई ओवरब्रिज व बंद पड़े फुट ब्रिज का कार्य जल्द शुरू नहीं की जाती है तो किसान जल समाधि लेने पर मजबूर हो जाएंगे और इसकी जिम्मेदारी केंद्र तथा राज्य सरकार की होगी. उन्होंने आगे कहा कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने चार वर्ष पूर्व ओवरब्रिज का शिलान्यास किया था. जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन यूं ही चलता रहेगा. शामिल महिला किसान मानती देवी और रानो देवी ने कहा सरकार हमारी मांगों को नही सुन रही है इसीलिए हम जल समाधि सत्याग्रह कर रहे हैं. फ्लाई ओवरब्रिज के नहीं रहने से महिलाओं को परेशानी होती है. फाटक जाम पर सड़क में ही महिलाओं की डिलीवरी के समय अस्पताल पहु़च ही नहीं पा रही है. हमेशा रेल फाटक बंद रहता है. कई बार एंबुलेंस फंस गई है और रोगी की जान तक चली गई है. उन्होंने जमीन का मुआवजा का फिर से मुल्यांकन करने की मांग की. कहा कि इस समय सरकार ने जो मुआवजा राशि तय की है वह न्याय संगत नहीं है हमे बढ़ा कर मुआवजा चाहिए.

open your free demat account, Aliceblue demat account is free for lifetime.

किसान सह मुखिया नरेश भगत, किसान रवि शंकर गंझु, सनिका मुंडा, गुजर भोगता और माईकल हंस ने कहा कि जल समाधि सत्याग्रह के दौरान किसानों के साथ अनहोनी दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी नीतिन गडकरी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की होगी. आंदोलन में शामिल सभी किसानों ने केंद्र और राज्य सरकार तथा रेलवे विभाग से टोरी – चंदवा एनएच 99 पर फ्लाई ओवर ब्रिज का नए प्राक्कलन की स्वीकृति देकर टेंडर कराने और इसका निर्माण कार्य शुरू कराने, फ्लाई ओवरब्रिज की अधिग्रहित भुमि एवं मकान का पुनः मुल्यांकन कर मुआवजा राशि बढ़ाकर रैयतों को भुगतान करने, टोरी जंक्शन के पश्चिम में बंद पड़े फुट ब्रिज का काम चालू करने, टोरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप अंडरब्रिज पास का निर्माण करने, टोरी से बालूमाथ तक पैसेंजर ट्रेन चलाने, टोरी के पूर्वी, टोरी – महुआमिलान स्टेशन के बीच भंडारगढ़ा-परसाही आने जाने वाले रास्ते पर रेलवे पोल संख्या 182/28 एवं 182/29 के समीप अंडरब्रिज पास का निर्माण करने समेत कई मांग की. जल समाधि सत्याग्रह में किसान सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, रवि शंकर गंझू, त्रिभुवन गंझू,जसीमुद्दीन खान, सजेबुल खान, राहुल गंझु, गुजर भोगता, सहजीवन भोगता, दिलवा गंझु, महेंद्र गंझू, गोपाल गंझू, रंथु गंझू, माईकल हंस, सनीका मुंडा, राजु साव, दसवा परहैया, दिपेश टोपनो, बंधु होरो, मानती देवी, फुलकुमारी देवी, ममता देवी, सोमरी देवी, लालो देवी, रानो देवी, मीना देवी, मंजू देवी समेत कई किसानों ने भाग लिया.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button