LPS
alisha
बरवाडीह

बाजार से स्टेशन जाने वाली मार्ग पर गंदगी का अंबार, आवागमन में हो रही परेशानी

मयंक विश्वकर्मा 

बरवाडीह । बरवाडीह प्रखंड मुख्‍यालय के बाजार से रेलवे स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है. इस सड़क के किनारे जगह-जगह कूड़ा-कचरा फैला हुआ है. जिससे राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग के आसपास स्थित मांस-मछली विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकानों से निकलने वाले अवशेष, गंदगी और कचरे को सड़क किनारे ही फेंक दिया जाता है.

विज्ञापन

इसके कारण वहां तेज दुर्गंध फैल रही है. इससे यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गंदगी की वजह से मक्खी-मच्छरों की संख्या भी बढ़ गई है. इससे बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है. स्थानीय नागरिकों ने कई बार संबंधित प्रशासन और नगर परिषद से इस समस्या के समाधान की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

विज्ञापन

यह मार्ग रेलवे स्टेशन और टिकट काउंटर तक जाने का प्रमुख रास्ता है. यहां से रोजाना सैकड़ों यात्री गुजरते हैं. इस मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन को मिलते ही मांस-मछली दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कि वे अपनी गंदगी उचित स्थान पर ही डालें. आम जनता को इस दुर्गंध और अस्वच्छता से राहत मिल सके.  आरपीएफ इंस्पेक्टर यह भी कहा की आगे कचरा फैलाने वालों के खिलाफ चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button