लातेहार। भूतपूर्व सैनिक श्याम कुमार उरांव ( जान्हो, बरवैया, मनिका) ने बिरसा मुंडा हाई स्कूल (मिशन स्कूल) के प्राचार्य सह प्रबंधक ब्रदर केजे मार्कुस पर उनके घर में आवसित बच्चों के साथ मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, लातेहार को एक आवेदन सौंपा है.
विज्ञापन
उन्होने अपने आवदेन में बताया कि उनके घर में 15 बच्चे आवसित रह कर बिरसा मुंडा हाई स्कूल बरवैया में अध्ययन करते हैं. इन बच्चों की उम्र आठ से ले कर 16 के बीच है. उन्होने बताया कि दो फरवरी की प्रात: सात बजे श्री मार्कुस इन 15 बच्चों को रविवार की अवकाश के दिन स्कूल में बुला कर बंधक बना लिया और उनके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट और गाली गलौज किया.
विज्ञापन
उन्होने आरोप लगाया कि प्राचार्य ने कहा कि अगर वे श्याम उरांव के घर में रहेगें तो स्कूल से नाम काट कर घर भेज देगें. बच्चों से उनके माता पिता का मोबाइल नंबर मांगा गया. जो बच्चे मोबाइल नंबर बताने में असमर्थ रहे उनके साथ मारपीट की गयी.
विज्ञापन
श्री उरांव ने उक्त विद्यालय को अवैध रूप से संचालित करने आरोप लगाया और इसकी जांच करने की मांग की. उन्होने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को धर्मांतरण के लिए दवाब दिया जाता है.