लातेहार। एनएचएआई प्रभावित संघर्ष समिति, चंदवा ने चंदवा प्रखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग-75 चौड़ी़करण कार्य में विस्थापित होने वाले गांवों में भूमि की त्रुटियों को दूर करने एवं बाजार मूल्य के दर पर मुआवजा की राशि देने की मांग को चंदवा में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उपायुक्त, लातेहार को संबोधित एक ज्ञापन अंचलाधिकारी चंदवा को सौंपा गया. समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव व संरक्षक रवि कुमार डे ने बताया कि एनएचएआई के द्वारा चंदवा प्रखंड के सिकनी, सासंग, नेवाड़ी, लददाग, एटे, रूद, चिरो, टुढ़ामू, लुकइ्रया, बोरसीदाग, हुटाप, अमझरिया, परिदाग व सेन्हा आदि गांव से फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है.
Advertisement
उन्होने कहा कि भूमि अधिग्रहण के मामले मं हाल सर्वे में हुई गड़बड़ी के कारण भू-रैैयतो को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होने कहा कि कहा कि ग्राम सिकनी में सड़क की चौड़ाई पुराना नक्शा में कम था, जो हॉल सर्वे विभाग के द्वारा किया गया है, उसमें सड़क की चौड़ाई बढ़ा दिया गया हैै.ऐसे कई त्रुटी हैं, जिसका सुधार जरूरी है. उन्होने कहा कि वर्तमान में भूमि का जो मुआवजा तय किया गया है वह बहुत ही कम है. उन्होने बाजार मूल्य के आधार पर मुआवजा निर्धारित करने की मांग की. प्रदर्शन कार्यक्रम में उपरोक्त गांव के कई ग्रामीण व अन्य लोग मौजूद थे.