fire
lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
अपराधगारूराज्‍य

17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दी

गारु (लातेहार)। बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के ललमटिया गांव में सोमवार की दोपहर  सतेंद्र प्रसाद की 17 वर्षीय बेटी ने करीब ढाई बजे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.परिजनों के अनुसार, घर में किसी मामूली बात को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. इसके बाद किशोरी अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आई तो परिवार वालों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने पहले दरवाजा खटखटाया और फिर दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. कमरे के भीतर युवती रस्सी के सहारे फंदे से लटकी मिली.घटना की सूचना मिलते ही बारेसांढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Related Articles

Back to top button