लातेहार, 22 दिसंबर। सुभाष चंद्र बोस क्रिकेट क्लब, पोचरा के तत्वावधान में रविवार से 18 वीं डबल खस्सी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. टुर्नामेंट का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह व मुखिया रामजी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर अनुपम मिश्रा, अभिषेक नाथ शाहदेव, आशीष नाथ शाहदेव, पंकज सिंह देव, दिलीप प्रसाद, बलराम प्रसाद व रूपेश प्रसाद समेंत काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
Advertisement
मौके पर संबोधित करते हुए जिप सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से सामाजिक समरसता बढ़ती है. खेलों मे समाज के हर तबके के खिलाड़ी खेलते हैं, इस तरह यह सामाजिक एकता को भी मजबूत करता है. मुखिया रामजी सिंह ने भी खिलाडि़यो को खेल भावना से खेलने की अपील की और कहा कि खेलो में हार व जीत सिक्के के दो पहलू हैं.
Advertisement
पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह ने भी खिलाडि़यों को शुभकामनायें दी. उदघाटन मैच केडीएस इलेवन व पठान इलेवन के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पठान इलेवन ने 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी केडीएस की टीम पांचवे ओवर में ही पांच विकेटों से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच मारूफ आलम का चुना गया. मारूफ ने 45 रन बनाए और एक विकेट भी हासिल किया.