खेल
23वीं झारखंड राज्य सब जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता 29 जनवरी से लातेहार में
लातेहार में होने वाला सब जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता ऐतिहासिक होगा: जय कुमार सिंह, चेयरमैन


लातेहार जिला वालीबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन जय कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता लातेहार में ऐतिहासिक होगा. राज्य के विभिन्न जिलों से आने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा और इसकी तैयारियां की जा रही है. उन्हें बेहतर आवास, भोजन और खेल मैदान उपलब्ध कराया जाएगा.
एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार कर ली गई है.
प्रतियोगिता के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा 30 जनवरी को संध्या में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है. लातेहार जिला वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रवीण मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में राज्यभर से बालक के लगभग 24 टीम में एवं बालिका के लगभग 16 टीमों के भाग लेने की संभावना है. जिला स्टेडियम स्थित वॉलीबॉल खेल मैदान में तीन राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण किया जाएगा. लातेहार जिला सब जूनियर बालक व बालिका वॉलीबॉल टीम के गठन ओपन ट्रायल आयोजित कर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. 