LPS
alisha
बरवाडीह

खेल सामग्री क्रय की राशि की गबन करने का आरोप

लेखापाल के कार्यशैली पर उठे सवाल

बरवाडीह ( लातेहार)। जिला कार्यालय, समग्र शिक्षा अभियान द्वारा खेल सामग्री के क्रय के लिए आवंटित लाखों रुपए की राशि का बंदरबांट व गबन का मामला प्रकाश में आया है. प्रखंड संसाधन केंद्र, बरवाडीह द्वारा वित्तीय वर्ष 2023- 24 में खेल सामग्री क्रय करने के लिए एसएनए के मद से बरवाडीह के सभी विद्यालयों को राशि आवंटित किये गये थे. उक्त राशि से क्रय समिति के माध्यम से खेल सामग्री क्रय कर  वाउचर प्रखंड संसाधन केंद्र बरवाडीह को जमा करना था. उसके बाद  वाउचर का भुगतान आपूर्तिकर्ता को पीएफएमएस के माध्यम से किया जाना था.

Advertisement

लेकिन आरोप है कि आपूर्तिकर्ता का वाउचर संसाधन केंद्र में जमा करने के बावजूद लगभग 40 से अधिक विद्यालयों के खेल सामग्री क्रय की राशि आपूर्तिकर्ता राहुल ट्रेडर्स, बरवाडीह के खाते में भेज दिया गया. आरोप लगाया जाता है कि उक्त राशि का बंदरबांट लेखापाल बरवाडीह के द्वारा कर लिया गया. हालांकि यह जांच का विषय है.

Advertisement

इधर, संबंधित प्रधानाध्यापकों को राशि लेप्स होने की बात कही गई. जबकि जिला कार्यालय को रिपोर्ट भेजी गई कि 129 विद्यालयों को खेल सामग्री क्रय की राशि भेज दी गई है.  उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुरु के प्रधानाचार्य वृन्दा सिंह ने बताया कि उन्‍होने वाउचर आपूर्तिकर्ता रामावतार चौधरी का 25 हजार रूपये का बीआरसी बरवाडीह में जमा किया था.

Advertisement

लेकिन उक्‍त राशि राहुल ट्रेडर्स बरवाडीह को भेज दिया गया. इस तरह अन्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने भी राशि नहीं मिलने की बात कही. उन्होंने बताया कि राशि नहीं मिलने की वजह से खेल सामग्री क्रय नहीं किया गया.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button